जरही–बनारस रोड पर दर्दनाक हादसे के बाद भड़का ग्रामीण आक्रोश, कार को आग के हवाले।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक, सूरजपुर/जरही:– गुरुवार रात करीब 9 बजे अंबिकापुर–बनारस मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत जरही स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने XUV 700 (CG 15 EH 2400) वाहन में आग लगा दी, जो देर रात तक जलता रहा।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, किसान पैरा लोड कर ट्रैक्टर से कोरंधा जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। किसान दोबारा पैरा लोड कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार और कथित रूप से नशे में धुत XUV700 चालक ने पहले सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी और फिर पैरा भर रहे युवक को कुचल दिया।
200 मीटर तक घसीटती ले गई कार, युवक की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक पैरा सहित लगभग 200 मीटर तक कार के नीचे फंसा घसीटता चला गया। कार रुकने पर ग्रामीणों ने गंभीर रूप से लहूलुहान युवक को बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। इस भयावह दृश्य ने मौके पर मौजूद लोगों को झकझोर दिया।
गुस्साई भीड़ ने XUV700 को आग के हवाले किया
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। मौत से गुस्साए लोगों ने आरोपी वाहन को घेर लिया और देखते ही देखते उसमें आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह खाक हो गया। इसी दौरान लोगों ने चालक को पकड़कर भटगांव पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने संभाली स्थिति, मृतक की पहचान
सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की। मृत युवक की पहचान हृदय लाल राजवाड़े, पिता हिम्मत लाल राजवाड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत कोरंधा के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भटगांव अस्पताल मर्चुरी भेजा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार में था और चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।



