ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर। गुरुवार को जिला मुख्यालय बीजापुर के हृदय स्थल जय स्तंभ में बस्तर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर को पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

गौरतलब है कि बेबाक और निर्भीक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी 2025 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया था, जो 3 जनवरी 2025 को स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में मिला था। इस जघन्य घटना के सामने आने के बाद पूरे छत्तीसगढ़, बस्तर अंचल सहित देशभर में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई थी।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने मुकेश चंद्राकर के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि मुकेश ने हमेशा सच के पक्ष में खड़े होकर निर्भीक पत्रकारिता की और आमजन की आवाज़ को मजबूती से उठाया। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने मुकेश चंद्राकर के आदर्शों पर चलने और निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




