देवभोग सीनापाली में जन समस्या निवारण शिविर में 300 आवेदन कलेक्टर के समक्ष पहुंची तो संबंधित विभाग द्वारा तत्काल त्वरित समस्या का निराकरण हुआ

राजधानी से जनता तक / चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद ( देवभोग)- आज 30 सितम्बर, दिन -सोमवार को गरियाबंद जिले के देवभोग सीनापाली में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आम नागरिकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टाल लगाकर जन समस्या निवारण शिविर आयोजन रखा गया था। शिविर में देवभोग क्षेत्र के दूरस्थ विभिन्न ग्रामों के लोग पहुंचे थे। आमजनों की शिकायतों व मांग जैसे समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जन समस्या निवारण शिविर में लगभग 300 से भी अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग 11, कृषि विभाग 9, विद्युत विभाग 17, महिला एवं बाल विकास विभाग महतारी वंदन योजना संबंध में मांग 73, समाज कल्याण विभाग 2, सहकारिता विभाग 6, स्वास्थ्य विभाग 10, आधार सेंटर 2, पीएम सड़क विभाग 2, स्वच्छ भारत मिशन 15,क्रेडा विभाग 5, पशु विभाग 2, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 211 , मनरेगा 54, आबकारी विभाग 2, बैंक आफ बड़ौदा 1,श्रम विभाग 3,वन विभाग 1, पीएचई विभाग 9,लोक निर्माण विभाग 5, राजस्व विभाग 45, जलसंसाधन विभाग 5, आरटीओ 5, मत्स्य विभाग 00 , इस तरह करीबन 300 आवेदन पत्र जमा किया गया। सभी आवेदक द्वारा जमा की गई आवेदन पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों द्वारा शिविर स्थल पर तत्काल समस्या का समाधान निराकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ भारत मिशन योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितम्बर से 0 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम्स पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके, एवं सामुहिक रूप से गांव- गांव को स्वस्थ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभा सकें। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है स्वच्छ एवं पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए मेगा सफाई अभियान चलाकर अनेक सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी और कूड़ा कच्चरा झिल्लियों को सफाई करने आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराना है। कार्यक्रम अंत में कलेक्टर ने सभी लोगों को स्वच्छता शपथग्रहण दिलाई गई।
कृषि विभाग से 5 किसानों को कृषि उपकरण दवाई छिड़काव मशीन उपलब्ध कराई गई। इसी तरह मच्छली पालन विभाग ने भी मच्छली मच्छवारो को भी सामग्रियां दी गई। राजस्व विभाग के द्वारा आज
कलेक्टर के हाथों चार या पांच किसानों को नवीन ऋण पुस्तिका वितरण किया गया। शिविर में स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।ज्ञात हो कि देवभोग क्षेत्र में आम नागरिकों को शासन के विभिन्न योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेगा इंवेट एवं आईईसी कैम्पन का आयोजन जिले के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) पर विशेष फोकस देने की बात कही। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त 40 हजार रुपए 17 सितम्बर को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए लगभग 31 हजार पीएम आवास स्वीकृति दी गई है। प्रथम किश्त राशि का उपयोग सभी हितग्राही आवास निर्माण में ही करें। स्पष्ट यह है कि हितग्राही द्वारा पीएम आवास का निर्माण कार्य सतत् प्रक्रिया के तहत कराया जा रहा है, या नहीं इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ, विकास खण्ड समन्वयक,पीईओ मनरेगा, तकनीकी सहायक मनरेगा, सचिव, रोजगार सहायक,व आवास मित्र नियमित रूप से निर्माण कार्य पर नजर रखेंगे।
शिविर में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज