राजधानी से जनता तक / योगेन्द्र राठौर

बिलासपुर। नए साल की खुशियां मनाने निकले पांच दोस्तों की यात्रा एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम भस्को के पास शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में कार सवार पांच लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 04 QJ 2152 रायपुर से आमागोहन होते हुए मरहीमाता रोड के रास्ते अमरकंटक जा रही थी। ग्राम भस्को के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार सीधे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में पीछे की सीट पर बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रामकुमार धीवर (45 वर्ष), निवासी कचना, रायपुर और राजकुमार साहू के रूप में हुई है।इस हादसे में कार चालक नीलेश्वर धीवर (38 वर्ष), निवासी दलदल सिवनी, रायपुर, सुखसागर मानिकपुरी (39 वर्ष), निवासी मजेठा, आरंग और अमित चंद्रवंशी (39 वर्ष), निवासी दलदल सिवनी, मोवा रायपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और चालक नीलेश्वर के दोनों पैर टूटकर वाहन में फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। तीनों घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार सभी युवक नए साल के मौके पर अमरकंटक घूमने निकले थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति मानी जा रही है। यह हादसा नए साल पर सफर करने वालों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि तेज गति और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



