दूरस्थ संवेदनशील क्षेत्र गोगुंडा में दुर्गम मार्गों से पहुंची जिला प्रशासन की टीम

मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के दिए गए निर्देश
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा, 01 जनवरी 2026/ नए वर्ष का संकल्प धरातल पर उतारते हुए कलेक्टर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने सुबह 7:30 बजे धुर नक्सल प्रभावित और दुर्गम ‘नियद नेल्ला नार’ क्षेत्र के ग्राम गोगुंडा में दस्तक दी। कलेक्टर श्री अमित कुमार और एसपी श्री किरण चव्हाण के साथ घने जंगलों और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों को पार कर ग्रामीणों के बीच पहुँचे अधिकारियों ने न केवल उनकी पीड़ा और बुनियादी समस्याओं को सीधे संवाद के माध्यम से सुना, बल्कि त्वरित न्याय और विकास का भरोसा देते हुए मौके पर ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। प्रशासन का यह संवेदनात्मक कदम शासन और जनता के बीच की दूरी को पाटते हुए सुदूर अंचलों में विश्वास की एक नई किरण जगाने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमित कुमार ने कहा कि किया कि शासन की मंशा है कि दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ गांव में ही मिले, इसके लिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ कार्य करें।
गोगुंडा में ही होगा राशन भंडारण एवं वितरण
कलेक्टर श्री अमित कुमार ने निर्देश दिए कि अब गोगुंडा में ही राशन का भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत पीडीएस भवन की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष से गोगुंडा में ही राशन वितरण प्रारंभ होगा, जिससे ग्रामीणों को अब लंबी दूरी तय कर बड़ेसेट्टी नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही ई-केवाईसी, राशन कार्ड में नाम जोड़ने और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
पानी, सड़क, बिजली और आवास को प्राथमिकता
कलेक्टर श्री कुमार ने गोगुंडा में पेयजल, सड़क, बिजली एवं आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुलेर से गोगुंडा मार्ग को आवश्यक सुधार कार्य हेतु चिन्हांकित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन सुगम बनाया जाए, ताकि ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच भी आसान हो। उन्होंने स्व सहायता समूह में महिलाओं को जोड़कर आजीविका प्रदान करने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, आईडी ब्लास्ट पीड़ितों से की मुलाकात
ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित हेल्थ जांच, स्वास्थ्य शिविर एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने आईडी ब्लास्ट से प्रभावित पीड़ित से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समुचित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ित को कृत्रिम अंग प्रदान किया जाए।
*नियद नेल्ला नार क्षेत्र में स्वीकृत हुए विकास कार्य*
ग्राम गोगुंडा में कलेक्टर श्री अमित कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल भवन, आंगनवाड़ी भवन, आवास स्वीकृतियां, मोहल्ला-पारा पहुंच मार्ग महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृति किए।
*पशुपालकों को मिलेगा लाभ, पशुशेड प्रकरण तैयार करने के निर्देश*
ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को पशुशेड के प्रकरण तैयार कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
*शत-प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य, नियमित निरीक्षण के निर्देश*
कलेक्टर श्री अमित कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोगुंडा क्षेत्र में शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।
इसके लिए मैदानी अमलों को नियमित निरीक्षण, सतत निगरानी और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। गोगुंडा के ग्रामीणों को अब राशन, स्वास्थ्य, आवास, सड़क, बिजली एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। यह दौरा दूरस्थ अंचलों में भरोसे और विकास की मजबूत नींव के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, डीएफओ श्री अक्षय भोंसले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




