नया सवेरा दिवानमुडा़ ग्राम पंचायत में नशे के विरुद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान चलाई गई 

राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल ।गरियाबंद – आज 10 फरवरी को ग्राम पंचायत दिवानमुडा़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत 6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखी गई थी । कार्यक्रम के अंतिम समापन दिवस पर पधारे अतिथियों को पुष्प एवं गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। स्वागत की कढ़ी समापन के पश्चात आज के इस कार्यक्रम को रखी जाने की सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है ,कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर आम व्यक्ति नशा में लथपथ हो रहे है। साथ में इसी के देखरेख से छोटे छोटे बच्चे भी बड़ों का आदतन का अनुकरण किया ओर कम उम्र में ही नशा पान का सेवन करना आदतें बनने लगी है।

इस बीच डॉ टी एस सोनवानी प्राचार्य। जिला संगठन एन एस एस के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिवानमुडा़ के ग्रामीणों को यह बताया गया कि आज के दिन शराब का सेवन करना एक सामान्य सी बात बन गई है।

बड़े व्यक्ति के साथ- साथ छोटे बच्चे भी नशा में चुरचुर हो गए हैं।

जब हम शराब का सेवन से शरीर के विभिन्न अंगों पर दुष्परिणाम होता है -शराब का सेवन करने से पेट एवं लीवर खराब होता है। मुंह में छाले पड़ सकते हैं तथा पेट में केंसर हो सकता है।पेट की सतही नलियों और रेशों पर इसका असर होता है। जिससे यह पेट की अंतड़ियों को नुक़सान पहुंचा सकता है। शराब पीने से पेट और आंतों की झलकियों को सीधा नुकसान पहुंचाती है। शराब का अधिकतर भाग रक्त में पहुंचता है इसलिए यह शरीर के महत्वपूर्ण अंग लीवर पर असर करती है। शराब के लगातार सेवन से लीवर फूल जाता है। तथा दबाने से दर्द होने लगता है।जब इसे डाक्टर के पास इलाज करवाया जाता है तो डॉक्टर इसे सिरोसिक आफ लीवर की बीमारी रिपोर्ट में बताया जाता है। इस बीमारी से लीवर कैंसर और मनुष्य मृत्यु के निकट पहुंचता है। आज के इस दुनिया में शराब एक अमृत रस पान की तरह प्याला बन गया है ‌। आदमी नशा से धृत हो कर घर में कलह होना स्वाभाविक है। जिसके कारण बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास दोनों की नहीं हो पाते वह घर में नरक समान हो जाता है। घर में हमेशा लड़ाई झगडे होते रहते हैं जिससे महिलाएं घरेलू हिस्सा का शिकार हो जाती हैं। समाज में भी उस परिवार को घृणा की दृष्टि से देखीं जाती है। इन शराब पीने से घर में आर्थिक तंगी भी हो जाती है। आज कल शराब पीने से हृदय रोगों को दिल का दौरा भी पड़ सकता है। एवं उनका आकार भी बढ़ सकता है। तथा सांस लेने में दिक्कत होती है।

शराब का मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव – शराब पीने से खून के माध्यम से मनुष्य के मस्तिष्क तक पहुंचती हैं। इसे मनुष्य का मस्तिष्क पर गहरा असर पड़ा जाता है। जब गहरा असर पड़ता है तो मनुष्य अपनी स्मरण शक्ति खो देते हैं। जुबान लड़खड़ाने लगती है हाथ पांव नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं। तथा मनुष्य अपनी सम्पूर्ण शरीर अंसतुलित हो जाता है और ब्रेन हेमरेज आदि बीमारी से पीड़ित हो कर मनुष्य का अंत हो जाता है।

थाना विभाग से उपस्थित प्रहलाद ठाकुर जी ने नशा पान से होने वाले बीमारियों को ग्रामीण जनताओं को यह बताया गया कि तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारी है: कैंसर, हृदयाघात, अस्थमा, गुर्दे, उच्च रक्तचाप, तथा अन्य मूत्र संबंधी रोग होने की पूरी पूरी संभावनाएं बनी रहती है। जिससे कि मनुष्य को खतरा बना हुआ रहता है धूम्रपान करने से फेफड़ों में कैंसर हो सकता है। धुआं रहित तंबाकू अर्थात स्वस्थ्य वयस्कों में फेफड़े और हृदय रोगों के ख़तरे को लगभग 20% बढ़ाता है। बीड़ी सिगरेट तंबाकू की सेवन करने से व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम हो जाता है। जिससे श्वसनतंत्र में गंभीर संक्रमण पैदा हो जाता है। तम्बाकू सेवन करने से निकोटीन नामक जहरीली रसायन होते हैं जिन्हें मनुष्य को मृत्यु के द्वार तक पहुंचा सकती है। बीड़ी सिगरेट पीने से कार्बन मोनोऑक्साइड नामक विशैली गैस होती हैं जिसे फेफड़ों में विकृत करती है। खुटका के सेवन करने से मुंह में कैंसर होने की संभावना रहती है।

दिवानमुडा़ सरपंच कंचन कुमार कश्यप ने समस्त ग्रामवासियों को यह बताया गया कि नशा पान से शरीर को नुक़सान तो रहा है, लेकिन उनके साथ -साथ आर्थिक स्थिति डगमगाने लगता है। मनुष्य के जीवन में दुर्गति समाहित हो जाती है। मनुष्य समाज में सुख-शांति और आनंद सहानुभूति पूर्वक व्यतीत करने के बजह दुखी जीवन निर्वाह करते हैं। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कंचन कुमार कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत दिवानमुडा़, पुरनधर यादव पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, डॉ टी एस सोनवानी प्राचार्य। जिला संगठन एन. एस. एस., दया सागर साहू प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी एन. एस. एस., प्रहलाद ठाकुर सब इंस्पेक्टर, हुकुम साहू सहित अन्य सभी ग्रामीण जनता शामिल थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज