बोदागुड़ा और चीचोरड़गुडा में ग्रामीणों को 50 यूनिट बटेर का निःशुल्क वितरण

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिला प्रशासन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. संदीप इंदुरकर के मार्गदर्शन में सोमवार को कोंटा विकासखंड अंतर्गत नियद नेल्लानार के ग्राम बोदागुड़ा और चीचोरड़गुडा में ग्रामीणों को 50 यूनिट बटेर का निःशुल्क वितरण किया गया।
प्रशासन की टीमें दूरस्थ और अंदरूनी इलाकों तक पहुँचकर लगातार बटेर एवं चूजा वितरण अभियान चला रही हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों को अतिरिक्त आय का स्थायी साधन उपलब्ध हो रहा है। यह पहल न केवल रोजगार सृजन कर रही है, बल्कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रही है।
जिला प्रशासन का यह प्रयास अंचल के लोगों को वैकल्पिक आजीविका उपलब्ध कराकर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




