नियद नेल्लानार योजना बनी संबल ,पुवर्ती–सिलगेर में 253 आदिवासी हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पत्र ,8 गांव के हितग्राही हुए लाभान्वित

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सुकमा जिले में आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। कलेक्टर श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं डीएफओ श्री अक्षय भोंसले के मार्गदर्शन में अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पारंपरिक वनवासियों को उनकी पीढ़ियों पुरानी काबिज वन भूमि पर कानूनी अधिकार प्रदान किए गए हैं। यह पहल न केवल आजीविका सुदृढ़ करने वाली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की सोच को भी मजबूती देती है।

पुवर्ती और सिलगेर में वन अधिकार पत्र वितरण शिविर
कोंटा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पुवर्ती और सिलगेर में मंगलवार को आयोजित विशेष शिविरों में तहसीलदार कोंटा सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 8 ग्रामों के कुल 253 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरित किए गए। ये अधिकार पत्र उन आदिवासी परिवारों को प्रदान किए गए हैं, जो पीढ़ियों से वनों पर आश्रित रहकर जीवन यापन करते आ रहे हैं।

ग्रामवार लाभार्थियों का विवरण
पुवर्ती – 76, टेकलगुड़ेम – 30, मंडीमरका – 37, तिम्मापुरम (गोन्दपल्ली) – 22, तिम्मापुरम (मंडीमरका) – 27, बेदरे – 27, सुरपनगुड़ा – 8 एवं सिलगेर – 26 ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टे प्रदान किए गए। वन अधिकार पत्र मिलने से हितग्राहियों की खेती-किसानी को नया बल मिला है और आजीविका संवर्धन के अवसर बढ़े हैं।

सशक्तिकरण, सम्मान और विकास की नई राह
वन अधिकार पत्र केवल भूमि के दस्तावेज नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के सम्मान, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। इससे न केवल उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार सुरक्षित हुए हैं, बल्कि विकास योजनाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित हुई है। साथ ही, यह पहल आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नियद नेल्लानार योजना आज सुकमा जिले में आदिवासी उत्थान, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की एक सशक्त मिसाल बनकर उभर रही है।

कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में तहसीलदार श्री योपेंद्र पात्रे, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जनपद अध्यक्ष कोंटा श्रीमती कुसुमलता कोवासी, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू, जनप्रतिनिधि श्री नूपुर वैदिक, श्री बलीराम नायक, जनपद सदस्य श्री मडकम भीमा, श्रीमती जानकी कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पटवारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज