निरीक्षण में खाद,बीज,कीटनाशक दुकाने पायी गयी बंद, राज्य निरीक्षण टीम ने आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये निर्देश

राजधानी से जनता तक।पंकज गुप्ता।बलरामपुर। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में कृषकों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मुल्यों पर खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधी उपलब्ध कराने हेतु विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम के द्वारा 16 अगस्त 2023 को जिले में संचालित खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चलगली के गोपाल इंटरप्राइजेस एवं गुप्ता इंटरप्राइजेस को विक्रय प्रतिबंध व जब्ती नामा नोटिस दिया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा वाड्रफनगर के पटेल फर्टिलाइजर, यादव ब्रदर्स, जायसवाल कृषि केंद्र, कुशवाहा बीज भण्डार, किसान बीज भण्डार एवं रामानुजगंज में गोयल इंटरप्राइजेस, केशरी मशीन घर, अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र, मे. पवन कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी ट्रेडर्स, कपिल प्रसाद कश्यप महावीरगंज, अमित जनरल स्टोर्स विजयनगर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ये सभी दुकाने बंद पाये गये। राज्य निरीक्षण टीम द्वारा कृषि से संबंधित दुकाने बंद पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज