रायपुर/:- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी परिषद्, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वावधान में मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को विज्ञान भवन स्थित डॉ. सी. वी. रमन हॉल में संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा एवं शहीद वीर नारायण सिंह की संयुक्त जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सच्चिदानन्द शुक्ल ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. आर. शाह, प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद रहे। विशेष अतिथियों के रूप में श्याम नेगी, सहायक महाप्रबंधक, भिलाई स्टील प्लांट, डॉ. सूरज कुमार मुक्ति, सह प्राध्यापक, एनआईटी रायपुर तथा कामू बैगा, प्रांताध्यक्ष, युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रो. एस. के. जाधव, जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास बाबा एवं शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और बाबा जी की आरती के साथ हुआ। वक्ताओं ने गुरु घासीदास बाबा के अमृत संदेश “मानव-मानव एक समान” तथा शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, योगदान और कीर्ति गाथा को रेखांकित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




