पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के मीडिया बंधुओं के साथ यातायात जागरूकता परिचर्चा एवं नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात जागरूकता को लेकर मीडिया के साथ हुई चर्चा।

जिले में संचालित विभिन्न जनजागरूकता अभियानों में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं की रही भूमिका महत्वपूर्ण – एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू।

• जिले के महाविद्यालयों, विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, विभागों, आवासीय कॉलोनियों, हाट-बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को किया जा रहा है जागरूक।

एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों सहित जिले वासियों नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं की गईं प्रेषित।

राजधानी से जनता तक

 

बेमेतरा, 09 जनवरी 2026 पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में यातायात जागरूकता परिचर्चा एवं नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय, सहयोग एवं सौहार्द को सुदृढ़ करना रहा।

 

*कार्यक्रम की शुरुआत* एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए की गई। उन्होंने कहा कि एक दूसरे को शुभकामना संदेश प्रेषित करने और आपस में संवाद करने से समाज में आपसी भाईचारे, विश्वास और सौहार्द की भावना को प्रबल करते हैं।

 

*जिले में सड़क दुर्घटनाओं* में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता के संबंध में आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की गई। बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न प्रकार के उपयोगी सुझाव दिए गए, जिनमें आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति पर नियंत्रण, नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम तथा विद्यालय–महाविद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जैसे विषय शामिल रहे।

 

*चर्चा के उपरांत* प्राप्त सुझावों के आधार पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने उपस्थित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें, जिसमें पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक, लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार तथा स्कूल–कॉलेजों में संवाद कार्यक्रम शामिल हों।

 

*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने* कहा कि मीडिया के सहयोग से चलाए जाने वाले इन अभियानों से आमजन में यातायात नियमों के प्रति समझ बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। पुलिस एवं मीडिया के समन्वय से जिले को दुर्घटनामुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे।

 

*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने* कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” जैसे अभियान के माध्यम से जिलेभर में बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति”अभियान, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, यातायात नियमों, साइबर अपराध जागरूकता तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। हाट-बाजारों, गांवों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं आवासीय कॉलोनियों में चलित थाना एवं जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे जागरूकता अभियान बेमेतरा पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेंगे।

 

*कार्यक्रम के अंत में* एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने उपस्थित सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं तथा अधिकारी/कर्मचारियों सहित जिले वासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं — समाज का आईना, जो सकारात्मक समाचारों के माध्यम से जनमानस तक सही संदेश पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग हेतु सभी मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

 

*कार्यक्रम में उपस्थित* वरिष्ठ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रेस मीडिया बंधुओं ने बेमेतरा पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता परिचर्चा एवं नववर्ष 2026 मिलन समारोह की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे पुलिस और मीडिया के बीच पारस्परिक सहयोग एवं संवाद और मजबूत हो। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रमों की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी जन-जागरूकता हेतु मीडिया के माध्यम से सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। आयोजन पूर्णतः सुव्यवस्थित, आत्मीय और उत्साहपूर्ण रहा।

 

*इस अवसर पर* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, डीएसपी (मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती शशिकला उईके, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, श्रमजीवी पत्रकार संघ, सिटी प्रेस क्लब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष ,इकाई बेमेतरा के पत्रकार बंधु एवं मुख्यलिपिक उनि (अ) हरिओम विश्वकर्मा, स्टेनो संतोष सोनवानी सहित थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, लेखराम ठाकुर, रोशन लाल टोन्डे, उप निरीक्षक राकेश साहू, राजकुमार साहू, भुनेश्वर यादव, अलील चंद, द्वारिका प्रसाद देशलहरे, डी.एल. सोना, ओंकार प्रसाद साहू, यशवंत जंघेल, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, रघुवीर सिंह, कृष्ण कुमार क्षत्री, विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक बालमती, आरक्षक वासुदेव साहू एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज