प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने नागरिक संघर्ष समिति प्रतापपुर में वृहद रैली में हजारों लोग हुए शामिल

जाहिद अंसारी

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/प्रतापपुर:–नया जिला मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति का ऐतिहासिक रैली हजारों की संख्या में प्रतापपुर में आयोजित की गई संस्कृतिक भवन से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय तक गाजा बाजा के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रतापपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से जिला बनाने को लेकर ज्ञापन सौपा। प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता वह पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया था समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा गया था उसी के मध्य नजर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया।

आयोजित रैली में सबसे पहले संस्कृतिक भवन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दल के वक्ताओं ने एक और से प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग की राखी इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारे सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं और हमें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि वह जशपुर जिला में पत्थलगांव सूरजपुर जिले में प्रतापपुर वाड्रफनगर को अवश्य जिला बनाऐगे।इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश पटेल दयाशंकर तिवारी जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर सिंह मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी राजकुमार गुप्ता नगर कंचन सोनी नवीन जायसवाल रामदेव जगते अनिल कुशवाहा प्रेमचंद समेजान अंसारी जायसवाल कमलेश देवांगन राजेश गुप्ता सुनील गुप्ता समलेश गुप्ता जाहिद अंसारी सहित अन्य समिति के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज