जिला पंचायत सदस्य हूंगा राम मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ विकासखंड में बस्तर ऑलंपिक खंड स्तरीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। मंच में बैठे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री हूंगा राम मरकाम फूल माला एवं बेच लगाकर सम्मानित किया वही सम्मानित अतिथियों में श्री जगदीश नेहा महेश्वरी जनपद सदस्य छिंदगढ़ ,सरपंच श्रीमति सुकमति राजेश पुजारी छिंदगढ़ जनपद सदस्य श्रीमति हिना सोढ़ी , सरपंच रोकेल श्री मनी बेलसरिया ,श्री रामदेव नाग ,फूल माला सम्मानित कर स्वागत किया जिला पंचायत सदस्य हूंगा राम मरकाम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। हर खिलाड़ी को खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का प्रारंभ बालिका दौड़ एवं 200 मीटर रेस से हुआ, जिसका शुभारंभ श्री हूंगा
मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर किया। खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा।बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता दो दिवसीय है । प्रशासन द्वारा बस्तर अंचल के ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट कर उन्हें प्रोत्साहित करने का यह सराहनीय प्रयास जनमानस में उत्साह का संचार कर रहा है। कार्यक्रम ने छिंदगढ़ में न केवल खेल की भावना को प्रज्वलित किया, बल्कि शासन-प्रशासन की खेल प्रतिभा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो ,सील्ड, एवं प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा वितरण किया गया इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय प्रताप खेस, जनपद सीईओ श्री पी.के. गुप्ता, बी ईओ श्री पुष्कर वर्मा, बी आर सी श्री जयराम प्रधानी , मंडल संयोजक श्री मनीराम मरकाम क्रीड़ा प्रभारी प्रधान पाठक श्री नसीब खान, सी आर सी श्री मनोज पांडे , व्याख्याता श्री अरुण परिहार , पी टी आई श्रीमति योगिता नायक ,सी आर सी शंकर कश्यप, सी आर सी श्री दासो नेगी, शिक्षा विभाग की शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थीगण एवं पुलिस विभाग छिंदगढ़ स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




