बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं, सतर्क रहें: कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की आमजन से अपील

नदी-नालों के आसपास न रुकें, प्रशासन लगातार कर रहा निगरानी और राहत कार्य

संवाददाता/लक्ष्मी रजक

खैरागढ़। खैरागढ़ विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार तेज वर्षा के चलते खैरागढ़, छुईखदान व गंडई विकासखंड के अनेक क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है विशेषकर नदी-नालों के किनारे बसे ग्रामों में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है

 

इसी परिप्रेक्ष्य में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आम नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है,उन्होंने कहा कि नदी-नालों, पुल-पुलियों, तटवर्ती गांवों, जलमग्न सड़कों या बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जानबूझकर जाना न केवल खतरे से खाली नहीं है, बल्कि यह जान जोखिम में डालने के समान है

 

प्रशासन पूरी तरह सतर्क, राहत दल सक्रिय

 

कलेक्टर चंद्रवाल ने जानकारी दी कि जिले के संवेदनशील इलाकों में आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है, किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता हेतु राहत शिविर तैयार किए गए हैं एवं बचाव दलों की तैनाती की गई है

 

उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित गांवों में शासकीय अमले द्वारा नियमित दौरा किया जा रहा है और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित किया गया है इसके साथ ही आवश्यक खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां आदि की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है

 

ग्रामीणों से सहयोग की अपील

 

कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें, और गांवों के सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना समय रहते प्रशासन तक पहुंच सके

कलेक्टर चंद्रवाल ने संबंधित सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, ग्राम सचिवों एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखें और बाढ़ की स्थिति में तत्काल राहत के लिए त्वरित कदम उठाएं

 

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी

 

जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के लिए 24×7 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

78202 99631 भी जारी किया गया है कोई भी नागरिक जलभराव, बाढ़ या किसी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है और सहायता प्राप्त कर सकता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज