बारसे देवा के आत्मसमर्पण को लेकर अटकलें बेबुनियाद: एसपी सुकमा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – 02 दिसंबर 2025।पीएलजीए बटालियन क्रमांक-01 के कमांडर बारसे देवा के संभावित आत्मसमर्पण को लेकर फैल रही अटकलों पर सुकमा पुलिस ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण ने कहा कि “ज़िले में इस प्रकार की कोई जानकारी या परिस्थितियाँ 2 दिसंबर 2025 की शाम तक सामने नहीं आई हैं।

दो माह में 570 से अधिक माओवादी मुख्यधारा में लौटे

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के सतत प्रयास बस्तर में लगातार सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं।

पिछले दो महीनों में 570 से अधिक सक्रिय माओवादी, जिनमें—

केंद्रीय समिति सदस्य सतीश उर्फ रूपेश,

DKSZC के सदस्य रणिता, राजमन मांडवी, राजू सलाम, वेंकटेश, और श्याम दादा

जैसे महत्वपूर्ण कैडर शामिल हैं, हिंसा छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।

बारसे देवा, पप्पा राव, देवजी जैसे कैडर भी बदलते माहौल को समझें — IGP बस्तर

आईजी पट्टलिंगम ने कहा कि बस्तर में हालात तेजी से बदल रहे हैं। सुरक्षा बलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति ने कैडरों के लिए एक सम्मानजनक, सुरक्षित और स्थिर जीवन का रास्ता खोला है।

उन्होंने कहा—

बारसे देवा, पप्पा राव, देवजी जैसे वरिष्ठ माओवादी कैडरों को भी यह समझना चाहिए कि अब हिंसा और संघर्ष की राह पर टिके रहने से न उन्हें और न ही उनके साथियों को किसी प्रकार का लाभ मिलने वाला है। इसके विपरीत, मुख्यधारा में लौटकर सम्मान, स्थिरता और नई शुरुआत का अवसर उनके सामने खुला हुआ है। सही निर्णय लेने का यह सबसे उपयुक्त समय है।

निष्कर्ष

जहाँ एक ओर बारसे देवा के आत्मसमर्पण की खबरें अभी अपुष्ट हैं, वहीं बस्तर में बड़े स्तर पर हो रहे आत्मसमर्पण यह संकेत दे रहे हैं कि संगठन की पकड़ कमजोर पड़ रही है और कैडर तेजी से मुख्यधारा की ओर लौट रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज