भारतीय जनता पार्टी मंडल कुसमी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में कार्य करने की दी गई मंत्र…

भारतीय जनता पार्टी मंडल कुसमी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में कार्य करने की दी गई मंत्र…

सामरी विधानसभा संवाददाता चंद्रदीप यादव की रिपोर्ट

कुसमी / सामरी:- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सामरी विधानसभा में संगठन को मजबूत करने प्रवासी झारखंड राज्य कांके विधानसभा सीट से भाजपा विधायक समरी लाल जी के मुख्य अतिथि में कुसमी मंडल कार्य समिति की बैठक लेकर चुनाव में एक जूटता बनाकर जीतने का मंत्र दिया गया।

सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी छायाचित्र पर पुष्पदीप अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माननीय अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक बूथ अध्यक्ष पलक सचिव बीएलए 2 मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपायों की उपस्थिति को देखते

सभी माननीय अतिथियों ने कमल फूल चिन्ह को अपना प्रत्याशी मानकर पूरी एकजुट से कार्य करने और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने का दिया गया । कार्यक्रम को झारखंड के विधायक समरी लाल जी ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी चुनाव में हर बूथ को मजबूत करने और जीतने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया , साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर काम करने का लक्ष्य और बूथ और शक्तिकेंद्र को मजबूत करने को कहाँ गया । कार्यक्रम को स्थानीय ज़िला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के द्वारा भी संबोधित गया साथ लगभग 20 की संख्या में युवाओं को श्रीफल और माला पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया गया । सभा को पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा , रामलखन पैकरा , रामानन्द यादव , मण्डल अध्यक्ष संजय जयसवाल , रामसुंदर यादव, महामंत्री संजय सिंह जी ,सुदेश पैकरा,प्रदीप गुप्ता,विनोद गुप्ता , अमरदयाल यादव , विकास गुप्ता , विनोद गुप्ता , दिनेश पैकरा, शिवशकर मरावी, महेंद्र यादव , अर्जुन यादव , मथुरा गुप्ता जी , दिलिप गुप्ता ,कमला राम जी सीताराम यादव , रविंद्र यादव , भोला यादव , दीपक गुप्ता, अशोक यादव , अतुल गुप्ता,महामंत्री बालेश्वर जी सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज