राहुल मनोहर/सीकर. जिले में एक ऐसा मंदिर है जिसका संबंध महाभारत काल से है. यह मंदिर भगवान हनुमान का है. लोगों की मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान ने इसी जगह से महाभारत का संपूर्ण युद्ध देखा था. इस मंदिर का वर्णन महाभारत में भी मिलता है. यह मंदिर अपनी भव्यता और आरती के लिए संपूर्ण जिले में प्रसिद्ध है. दूर-दूर से इस मंदिर में जात जडूले उतारने के लिए लोग आते हैं. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति लगभग 5 फीट नीचे भूतल में मौजूद है.

सीकर जिले में खाटूश्याम जी मंदिर के पास दांता कस्बे में श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज का मंदिर है. इस मंदिर में हमेशा भक्तों का जमावड़ा रहता है. मंदिर की भव्यता, विशेष आरती व रामायण के अखंड पाठ की वजह से इस मंदिर को विशेष माना जाता है. मंदिर पुजारी श्रीराम शर्मा के अनुसार यह मंदिर लगभग 5136 साल पुराना है. इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से है. इस मंदिर का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है. महाभारत में वर्णित है खटूवांग नगरी (खाटूश्याम जी) व अहिछत्रपुर (नागौर) के बीच साक्षात हनुमान जी की मूर्ति प्रकट हुई है. यह वही मूर्ति है जो जो समतल भूमि से लगभग 5 फुट भूमिगत है.
किंवदंती: भीम ने निकाला था हनुमान जी को
किंवदंती है कि जब नागौर और खाटूश्यामजी क्षेत्र के बीच महाभारत का युद्ध चल रहा था तब युद्ध के दो-तीन दिन बाद युधिष्ठिर के सपने में भगवान हनुमान आए थे. युधिष्ठिर के सपने में भगवान हनुमान ने कहा कि समतल भूमि से पांच फिट नीचे मेरीमौजूदगी हैं. जिसके बाद युधिष्ठिर ने भीम को पांच फिट नीचे तक खुदाई करने को कहा. भीम ने 5 फिट तक प्रतिमा की खुदाई की तो उन्हें भगवान हनुमान की मूर्ति मिली. भीम ने यहां 22 फीट तक खुदाई की थी. माना जाता है कि खुद युधिष्ठिर ने भगवान हनुमान की मूर्ति को यहां पर स्थापित किया था. युधिष्ठिर युद्ध में जाते थे तो इसी प्रतिमा के आगे पूजा किया करते थे.
अखंड रामायण पाठ के लिए संपूर्ण जिले में प्रसिद्ध
दांता कस्बे में मौजूद खेड़ापति हनुमान जी महाराज का मंदिर संपूर्ण जिले में अखंड रामायण के पाठ के लिए प्रसिद्ध है. यहां, रोजाना सुंदरकांड के पाठ पढ़े जाते हैं. विशेष अवसर पर यहां अनेकों पंडितों द्वारा अखंड रामायण के पाठ भी किए जाते हैं. यह जिले के भव्य मंदिरों में से एक है. इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. लोगों की मान्यता है कि जो भी भगवान हनुमान से सच्चे दिल से कुछ भी मांगता है तो उसकी मुराद जरूर पूरी होती है. हनुमान जयंती के उपलक्ष पर खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस आयोजन में भाग लेते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 13:07 IST

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है