रायपुर/:- रांची में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया रायपुर वनडे में उसी लय को कायम नहीं रख सकी। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

टॉस भारतीय कप्तान केएल राहुल के हाथ से फिसला और अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआती झटकों के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) के जल्दी लौटने के बाद विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 102 रन बनाए। वहीं नंबर चार पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने उम्दा 105 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल (नाबाद 66) और जडेजा (नाबाद 24) ने तेजी से रन जोड़कर स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने 2 विकेट चटकाए।

बड़ा लक्ष्य मिलने के बावजूद अफ्रीकी टीम ने आक्रामक अंदाज में पीछा शुरू किया। ओपनर एडेन मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रन ठोकते हुए भारतीय गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। कप्तान बावुमा ने 46 रन का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू ब्रीट्ज़के (68) और डेवाल्ड ब्रेविस (54) ने लगातार रन प्रवाह बनाए रखा। अंतिम ओवरों में कॉर्बिन बॉश ने सिर्फ 15 गेंदों में 29 रन बटोरकर जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, मगर कृष्णा काफी महंगे साबित हुए। यह जीत भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी चेज़ में से एक रही, जिसने मैच का रोमांच अंत तक बनाए रखा और सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया।



