राजधानी से जनता तक /योगेन्द्र राठौर

बिलासपुर शहर के मोपका धान मंडी रोड स्थित पावर हाउस बिजली कार्यालय में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग बिजली ऑफिस के अंदर से उठती नजर आई, जिसके बाद कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दमकल की गाड़ियां मौके पर
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
बिजली आपूर्ति प्रभावित
आग की घटना के बाद आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई एहतियातन बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से कार्यालय में रखे उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




