दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

छुईखदान । शिक्षा विभाग ने प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रमेंद्र पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटा दिया है। विभाग ने आदेश जारी कर उनकी पदस्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कामठा में कर दी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार रमेंद्र की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। अनियमितता, समन्वय की कमी तथा फाइलों में लापरवाही जैसे आरोपों पर संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया। लंबे समय से उठ रही आपत्तियों और दर्ज शिकायतों के मद्देनज़र अंततः विभाग को यह कदम उठाना पड़ा।
शिक्षक वर्ग ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि बीईओ जैसे जिम्मेदार पद पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह दिखा दिया है कि जवाबदेही और पारदर्शिता से ही व्यवस्था सुचारु रूप से चल सकती है
