वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ में एक बार फिर उजागर हुआ भ्रष्टाचार का मामला

वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ में एक बार फिर उजागर हुआ भ्रष्टाचार का मामला

वन परीक्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत गाताडीह सर्किल के बैरियर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी

के कार्यकलपो परेशान् है क्षेत्र की जनता
आसपास के लोगो से परीक्षेत्र अधिकारी के नाम से करता है पैसो का लेनदेन और यहा तक की आनलाइन पेमेंट लेने से भी नही डरता लोगबाग परेशान

खबर विस्तार से- नवगठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के वन परिक्षेत्रबिलाईगढ़ अंतर्गत गाताडीह सर्किल् से एक और भ्रस्टाचार का मामला निकल कर सामने आ रहा है,वन परीक्षेत्र बिलाइगढ़ के गताडीह सर्किल मे तेंदुभाटा बेरियर मे कार्यरत दैनिक भोगी कर्मी राजेंद्र साहू नाम के इस शख्स के काले कारनामो कि चर्चा क्षेत्र मे बड़े जोरशोर से चल रही है,मामला कुछ इस प्रकार है की राजेंद्र साहू बेरियर के कार्य को छोड़ कर वन परीक्षेत्र अधिकारी श्री आशिफ़ खान जी के नाम से आस-पास् के छोटे छोटे बढ़ाई कार्य करने वाले लोगो से पैसो की मांग करता है, और उन्हे अपने अधिकारी के नाम की धोस जमा कर चमकता है ,हमारे संवाददाता से अपने नाम न प्रकाशित करने के शर्त पर एक पीड़ित शख्स सारी जानकारी और सबूत भी दिया है,और इस को लेकर जब हमने बिलाइगढ़ के परीक्षेत्रा अधिकारी आशिफ खान जी से जानना चाहा तो अधिकारी महोदय ने बताया है कि इस सब बातो की जानकारी हमे नही है ,और यही बात गताडीह सर्किल मे पदस्त सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी विभीषण पटेल ने भी कहा है,

अब बात यहा पर ये आती है की एक दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत राजेंद्र साहू के हौसलो के पीछे ओ कौन है जो इस तरह के काले करतूत आन् लाइन मे पैसा लेने जैसा कार्य को अंजाम दे रहा है, सारी जानकारी और सबूत वन परीक्षेत्र अधिकारी खान साहब को दे दी गयी है,और जल्द् से जल्द्जांच कर तह तक पहुंच कर दोषी कर्मचारी पर उचित कार्यवाही की अपील किया गया है अब देखने  वाली बात यहां यह है,कि आखिर नाम तो आशिफ खान जी का लेकर वसुली किया जा रहा है अब,देखना है कि क्या परीक्षेत्र अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते है,या हमे उनके उपर बैठे आला अधिकारियो के कार्यालय का दरवाजे पर प्रार्थना और अपील और् निवेदन् करना पड़ता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज