राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – प्रदेश व जिला हिन्दू परिषद के तत्वाधान में आज 03/12/2025 दिन बुधवार को स्थल मां गायत्री शक्तिपीठ देवभोग परिसर में राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ब्लाक ईकाई द्वारा सम्मेलन समारोह आयोजित किए जाने बैठक रखी गई थी, जिसमें विकास खण्ड के अंतर्गत विविध समाज सेवी संगठनों, सामाजिक, व धार्मिक क्षेत्रों के परम सम्माननीय सनातन बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बैठक की गरिमा बढाई गई। गौरतलब है कि विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के सभी मंडलों में राष्ट्रीय हिन्दू जागरण सम्मेलन समारोह को सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य तिथियां घोषित किया गया है जिसमें 13 दिसम्बर 2025 को सीनापाली,14 दिसम्बर 2025 को माड़ा गांव,20 दिसम्बर 2025 को झाखरपारा,21 दिसम्बर 2025 को निष्ठीगुडा,23 दिसम्बर 2025 को कदली मुड़ा,25 दिसम्बर 2025 को देवभोग,27 दिसम्बर 2025 को गंगराजपुर में व 28 दिसम्बर 2025 को सितलीजोर इन सभी ग्रामों में हिन्दू समाज सम्मेलन आयोजित कि जाएगी। तो उसी दरम्यान गांव के सभी हिन्दू समाज बंधुओ को अपने सहपरिवार सहित अन्य लोगों को भी कार्यक्रम में उपस्थित करवा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देवें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




