राजधानी से जनता तक । रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में आर्थिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के संबंध में सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र के पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाता है। वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी गई। सर्वेक्षण रिपोर्ट के संबंध में वित्तमंत्री ने बताया कि प्रदेश की जीडीपी दर 2022-23 में 3 लाख 2102 करोड़ रही थी। वह अब 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 9 सौ करोड़ रूपए हो गई है। जीडीपी के विकास दर स्थित भाव पर 6.16 प्रतिशत रही है जबकि देश भर की जीडीपी की तुलना में वृद्धि दर 60.32 प्रतिशत रही है। इससे स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास में प्रगति की दर धीमी है। वित्तमंत्री ने बताया कि 9 फरवरी को विधानसभा में आम बजट प्रस्तुत करेंगे जिसमें विकास की दर को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध कराई जाएगी।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com