विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन संपन्न 

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिले के मिनी स्टेडियम में आज विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। हिंदू सम्मेलन संचालन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर से बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। आध्यात्मिक धुनों और मंत्रों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समिति को बधाई दी और ऐसे आयोजनों को सामाजिक एकता व आध्यात्मिक जागरण के लिए आवश्यक बताया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है