जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सुकमा जिले में जन जागरूकता चलाया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास सुकमा और बालिका पोटाकेबिन विद्यालय सुकमा के छात्र–छात्राओं ने संयुक्त रूप से एक प्रभावी एचआईवी, एड्स जनजागरूकता रैली निकालकर आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा और सावधानियों का संदेश दिया।
रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय सुकमा परिसर से हुई। हाथों में तख्तियां, पोस्टर और जागरूकता स्लोगन लिए छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ एचआईवी, एड्स की रोकथाम, परीक्षण और उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जनसामान्य तक पहुँचाया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिलाया जागरूकता का संकल्प
जिला अस्पताल के सीएस डॉ. एम. आर. कश्यप और जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. बारसे भीमाराम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूकता ही इस संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी हथियार है और युवा पीढ़ी इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभा सकती है।
चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान जिले के स्वास्थ्य अमले ने भी सक्रिय रूप से योगदान दिया।
इसमें डॉ. हरीश, डॉ. सृष्टि, डॉ. स्वेता शर्मा,
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री गीतू हरित, जिला टीबी-एचआईवी समन्वयक जयनारायण सिंह, जिला समन्वयक नवीन पाठक, जिला एसटीआई परामर्शदाता श्रीमती कोशिल्या चंद्राकर, तथा रविता लाकड़ा, सागर सहित कार्यालय के अनेक साथीगण उपस्थित थे।
विद्यालयों के शिक्षकगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में समर्पित सेवा संस्था का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था के प्रतिनिधियों ने रैली की व्यवस्थाओं तथा संदेश प्रसार में सक्रिय भागीदारी निभाई।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




