राजधानी से जनता तक कोरबा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्द्रीपाली कोरबा में अध्ययनरत छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत संचालित व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि एवं हेल्थ केयर विषय के छात्रों को सम्बंधित फार्म में विद्याथियों जानकारी व् साथ ही नवाचार को देखने के लिए कृषि छात्रों को गबेल कृषि फार्म रामपुर और हेल्थ केयर विषय छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करतला यहाँ के प्रबंधक श्री भुनेश्वर गबेल जी, एवं बीएमओ रश्मि सिंह के मार्ग दर्शन में आधुनिक कृषि , सूक्ष्म सिंचाई, नर्सरी तैयार करने, आपरेशन थिएटर, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, बच्चों को जानकारी दी गई।
संस्था के प्राचार्य श्री जे. आर. अजगल्ले सर,के मार्ग दर्शन में, वरिष्ट व्याख्याता श्री वीरेंद्र राठिया सर, व्यवसायिक शिक्षक छत्रपाल साहू (कृषि), रितु साहू (हेल्थ केयर), साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा , के मार्ग दर्शन में आद्योगिक भ्रमण कराया गया और छात्रों की उज्वल भविष्य की कामना किये।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



