शराब ठेकेदार के घर 60 लाख के आभूषण और 70 हजार रुपये की चोरी, सीसीटीवी कैमरा बंद पाकर हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि अरविंद सिंह ओडिशा में शराब दुकान का ठेकेदार है। वह 22 दिसंबर को अपने परिवार के साथ बोकारो, झारखंड गया था। घर में उसने मछलियों के लिए एक्वेरियम रखा था और उनके खाने के लिए अपनी नौकरानी को घर की चाबी दी थी। इस दौरान अरविंद सिंह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का लाइव फीड अपने मोबाइल पर देखता रहता था। 26 दिसंबर तक सीसीटीवी कैमरे का फीड सही था, लेकिन 27 दिसंबर को सुबह उसने जब कैमरे का लाइव फीड चेक किया तो वह बंद मिला। इसके बाद अरविंद ने घर में जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है