शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करते हुए केंद्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं – कलेक्टर अमित कुमार

कलेक्टर श्री कुमार ने किया नक्सल पुनर्वास केंद्र और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कलेक्टर श्री अमित कुमार ने आत्मसमर्पित माओवादियों के पुनर्वास को सुदृढ़ बनाने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने के उद्देश्य से नक्सल पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और समय-सीमा में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा, डीएसपी सुश्री मोनिका श्याम सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

पारंपरिक संस्कृति व कौशल विकास को बढ़ावा

कलेक्टर श्री अमित कुमार ने पुनर्वास केंद्र में पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं, पीएम स्वनिधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा केंद्र में एक समर्पित कल्चर रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि आत्मसमर्पित माओवादी अपनी सांस्कृतिक पहचान से जुड़कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

 केंद्र में स्वावलंबन पर विशेष फोकस

निरीक्षण के दौरान कलेक्टरश्री कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर पहल के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार सृजन हेतु पुनर्वास केंद्र के समीप गौशाला निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि इससे केंद्र में रहने वालों को आजीविका के स्थायी अवसर प्राप्त होंगे और उनका आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा।
उन्होंने केंद्र में बस्तर आर्ट शैली की पोताई कराने, निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने, परिसर में वॉलीबॉल कोर्ट एवं पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हॉर्टिकल्चर गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु फेंसिंग, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था तथा साइंस सेंट्रल पास सड़क की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री अमित कुमार ने सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों उन्होंने स्वयं पर्ची लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया और पेशेंट से सीधे संवाद कर कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री कुमार ने अस्पताल परिसर में अपशिष्ट कचरे का वैज्ञानिक एवं सुचारू रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बना रहे। उन्होंने एनआरसी केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां भर्ती बच्चों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अमित कुमार ने निर्देश दिए किए कि पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं बाल देखभाल से जुड़े सभी केंद्रों में गुणवत्ता, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ कार्य सुनिश्चित करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज