शिक्षिका जयंती खमारी मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित 

शिक्षिका जयंती खमारी मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित

सक्ती। जिला में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली शास पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसनियांकला की शिक्षिका जयंती खमारी को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को – हटरी धर्मशाला सक्ती में – आयोजित मुख्यमंत्री गौरव अलंकार – सम्मान समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।शिक्षिका जयंती खमारी ग्राम – मसनियांकला के पूर्व माध्यमिक शाला में – शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ हैं। भाषाई कुशलता, कुशल वक्ता सहित – बच्चों को खेले खेल में पढ़ाने के अनेकों खूबियों से ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर तक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर श्री गुरूचरण प्रधान की बिटिया हैं। इसके पूर्व शाला,विकासखंड,जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालयीन बच्चों के शैक्षणिक विकास को देखते हुए अनेक सरकारी एवं गैर-सरकारी स्तर पर संगठनों द्वारा जिला स्तर व राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो डीईओ एन के चंद्रा, बीइओ के पी राठौर, शास.उ.मा.वि.मसनियांकला प्राचार्य एम डी दुबे एवं समस्त शालेय स्टाफ,संकुल समन्वयक एवं मित्रों परिवार वालों के मार्गदर्शन तथा सहयोग से इस मुकाम तक पहुंची है।

Bhuvan Chauhan
Author: Bhuvan Chauhan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज