राजधानी से जनता तक/चरण सिंह क्षेत्रपाल

गोहरापदर-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में पूरे भारतवर्ष में मंडल स्तर पर जगह-जगह दिसंबर माह में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी तारीख में गोहरापदर में 21 गांव के सनातनी एकत्रित होकर हिंदू सम्मेलन के सहभागी बनें मंडल अंतर्गत 21 ग्रामों के सैकड़ो सनातनी बंधु सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने 27 दिसंबर को एकत्रित हुए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत सुरक्षा समिति के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सिद्धीविनायक आश्रम बूढ़ेनी नवागांव उमेशानंद गिरि जी महाराज,मुख्य वक्ता जनजाति गौरव समाज जिला प्रवक्ता,भारतीय किसान संघ के जिला पालक अभिमन्यु ध्रुव, विशेष अतिथि एकल अभियान हरी कथा योजना व्यास कथाकार प्रेमा ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कीर्तन की धुन पर नगर भ्रमण करते हुए हिंदू सम्मेलन की शुरुआत की गई ,मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने सनातन हित में हिंदू समाज को संगठित रखने हेतु और हिंदू समाज के मान बिंदुओं को सभी सनातनियों के समक्ष रखा।
अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता अभिमन्यु ध्रुव ने कहा कि हिंदू समाज का दर्शनशास्त्र व्यापक है हिंदू समाज के दर्शनशास्त्र ने धरती को अपनी माँ माना है पेड़-पौधों में प्रभु के दर्शन करता है पीपल में श्री हरि के दर्शन करता है बरगद में साक्षात भगवान भोलेनाथ के दर्शन करता है प्रकृति की पूजा कर प्रकृति के उपभोग का कृतज्ञता व्यक्त करने वाला हमारा हिंदू समाज है,देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस चुनौती पूर्ण समय में बंगाल,केरल,कर्नाटक में जैसे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं उसे सबक लेकर हम सभी हिंदुओं को एकजुट होकर मां भारती एवं सनातन के अखंडता के लिए प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रकूट परम वैभव तक ले जाने हेतु सभी सनातनियों को जातिवाद से ऊपर उठकर धर्म हित के लिए कार्य करना होगा।
सभा को संबोधित करते हुए संत उमेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि हिंदू समाज को एकत्रित होने की आवश्यकता है हिंदू समाज को अपनी परंपराओं को जीवित रखने की आवश्यकता है और अपने परंपराओं का पालन करना चाहिए सभी सनातनी एकजुट होकर अपने माता-पिता गुरु का सम्मान करते हुए अपने धर्म के रास्ते पर चलें और अपने धर्म के लोगों को एकजुट रखें समाज को नई दिशा दे।
सभी सनातनियों ने अंतिम में भारत माता की आरती हिंदू सम्मेलन का समापन किया और एकजुट होकर हिंदू धर्म की परंपरा हिंदू धर्म के दर्शनशास्त्र को प्रत्येक हिंदू तक पहुंच कर हिंदू धर्म को एकत्रित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह चंद्रशेखर नागेश,विभाग व्यवस्था प्रमुख तस्मित पात्र,जिला प्रचारक सनत पटेल,खंड कार्यवाह रमाकांत बेहरा,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष विकास उपाध्याय,प्रखंड मंत्री मोहन यादव पूर्व जिला महामंत्री भाजपा पुनीतराम सिन्हा,अजजा मोर्चा जिला महामंत्री चैनसिंह कश्यप,मंडल अध्यक्ष भोजराज सिन्हा,कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष तानसिंह मांझी,महामंत्री लंबोदर साहू, अभाविप जिला संयोजक क्षितिजनारायण तिवारी,पूर्व जिला संयोजक रंजन यादव,प्रकाश कश्यप, नवलकिशोर मांझी,छगन नागेश सहित सैकड़ों सनातनी मौजूद रहे ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




