संवाददाता अशोक मनहर

सतनामी भाइयों के द्वारा निकाला गया भव्य सतनाम शोभायात्रा
सरसीवा= 1 जनवरी को नगर पंचायत सरसीवा में भव्य बाबा जी का जयंती का आयोजन किया गया ,कार्यकम की शुरुवात सतनाम सत्संग भवन से रथ पर सवार गुरु महाबली टंडन इंदिरा नगर से होकर सारंगढ़ मैंन रोड निकला आगे आगे डीजे पर बाबा जी के संदेश यात्रा में उनके मानव मानव एक समान का नारा लगाते हुआ और उनके उपदेश को पंथी गीतों के माध्यम से समस्त सरसीवा परिक्षेत्र के ग्रामीण माता बहने सैकड़ों की संख्या में पंथी नाच करते हुये रोड पर निकले सरसीवा की अंतिम छोर जोड़ा पीपल तक शोभा यात्रा पहुंचा वापस मुख्य बस्ती महामाया मंदिर होते हुए बाजार चौक से पेंड्रावन रोड होते हुए पुनः वापस सतनाम भवन पहुंचा ,विशाल सामूहिक भंडारा का आयोजन रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक चला उसके बाद रात्री में मुख्य अतिथि का स्वागत एवं मंच पर बाबा जी के उपदेश पर प्रकाश डाले एवं उनकी बताए मार्ग पर चलने का बात हुआ उसके बाद 11 बजे रात्री कोरबा से आए कलाकार अपने गीत संगीत से माध्यम से भी लोगों को बाबा जी के उपदेश को बताने का काम किया
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाए माना गया है एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




