मस्तूरी:- ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल कुर्रे ने मस्तूरी थाने में शिकायत किया कि हमारे ग्राम पंचायत पेंड्री में सर्वमंगला पास्ता मैगी चिवड़ा कंपनी स्थापित है। कंपनी में अनेक प्रकार के पास्ता चिवड़ा आदि बनाने का कार्य किया जाता है लेकिन कंपनी के संचालक के द्वारा खराब मॉल के साथ सड़े हुए सामान को बाहर में फेंक दिया जाता है जिसमें भारी मात्रा में पन्नी भी फेंका जाता है।


सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल कुर्रे ने बताया कि कंपनी संचालक को मौखिक रूप से कहा गया था कि आप अहाता का निर्माण करवा लीजिए लेकिन उन्होंने आज तक बाउंड्री बाल का निर्माण नहीं करवाया। जिसका डर था वही हुआ मेरे स्वयं की गाय जो 8 लीटर करीब दूध देती थी उसी जहरीले युक्त पन्नी युक्त सड़े गले सामान को खाकर मर गई। तथा अन्य ग्रामीण की गोवंश बीमार होकर दम तोड़ चुके हैं। सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के मालिक को शिकायत रूपी समझाने गए थे लेकिन कंपनी के मालिक के नहीं होने के कारण उनसे फोन द्वारा संपर्क किया गया। संचालक को समझने के बजाय उल्टा ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग प्लांट के अंदर कैसे आए तुरन्त बाहर जाओ नहीं तो मैं तुम लोगों को देख लूंगा।

अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन आर आर देवांगन ने कहा कि शिकायत मिली है शिकायत के आधार पर शीघ्र ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अग्निहोत्री ने बताया गो वंश का पोस्टमार्टम किया गया। प्रथम दृष्टि गोवंश ने अत्यधिक मात्रा में आहार खा लिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि गौ वंश की मृत्यु कैसे हुई।



