ईश्वर नौरंगे / राजधानी से जनता तक

जिला पंचायत के पूर्व सभापति दुर्गा राय ने क्षेत्र की बेटी की उपलब्धि पर उनके घर जाकर उनके माँ और नानी का शाल श्रीफल से किया सम्मानित कर बेटी सहित पूरे परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी
सीजी पीएससी में एक सामान्य परिवार की इतने कम उम्र की बेटी निशा ठाकुर ने न सिर्फ परिवार या सकरी गांव का सफल होकर डीएसपी पद मे चयनित होकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है
उन्होंने कहा कि निशा ने न सिर्फ अपने सफलता से खुद को साबित किया अपितु अपने माता पिता सहित पुरे परिवार गाँव क्षेत्र सहित पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है मान सम्मान उपलब्धि बढ़ाया है. निशा की उपलब्धि अन्य बेटियी के लिए एक मिशाल है उनकी सफलता अन्य मेहनत से आगे बढ़ने वाली हमारी बेटियों को प्रेरणा देगी उनका ये सफलता ये भी साबित किया कि की मेहनत ही सफलता का मार्ग है बड़े बड़े स्कूल और शहरों की महंगी कोचिंग और सुविधाओं से ही सफलता नही मिलती गांव के स्कूल और सच्चे लग्न मेहनत और सही दिशा से आगे बढे तो सफलता पाने से हमे कोई रोक नही सकता ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




