जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – दुर्गा ज्वेलर्स लूटकांड में सुकमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 3 घंटे के भीतर दूसरे फरार आरोपी को भी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात करीब 08:30 बजे सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में 02 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की नीयत से दुकान में घुसकर संचालक को पिस्टल दिखाते हुए आभूषण लूटने का प्रयास किया था। घटना के वक्त ही एक आरोपी को लूटे हुए आभूषणों के साथ मौके पर पकड़ लिया गया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुकमा स्वयं घटना स्थल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर पुलिस टीम को तुरंत फरार आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी द्वारा वार रूम से पूरे घटनाक्रम की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही।
फरार आरोपी की तलाश में विशेष पुलिस टीम गठित कर सघन पातासाजी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के सभी संभावित भागने के मार्गों पर नाकाबंदी कर जांच तेज की गई।
सघन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि पुलिस ने घटना के मात्र तीन घंटे के भीतर ही दूसरे आरोपी को भी हथियार के साथ दबोच लिया।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली सुकमा में की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही पृथक से जारी की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



