कोंटा में अटल बिहारी वाजपेयी चौक का लोकार्पण, अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा- “परिवर्तन और विकास के दौर में है सुकमा”
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – जिले में विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देते हुए प्रदेश के वन, जलवायु परिवर्तन एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नगर पालिका परिषद क्षेत्र सुकमा के लिए ₹4.50 करोड़ की लागत वाले 43 अधोसंरचना विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। यह आयोजन सुकमा के बदलते स्वरूप और वहां की जनता तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने की शासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंहदेव और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूप सिंह मंडावी सहित जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
*कोंटा में ‘अटल परिसर’ का लोकार्पण और खेल प्रतिभाओं का सम्मान*
अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने कोंटा नगर में ‘अटल बिहारी वाजपेयी परिसर’ (वार्ड क्रमांक 07) का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके उपरांत, उन्होंने मिनी स्टेडियम कोंटा में आयोजित स्व. कुमार लक्ष्मी नारायण देव अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए श्री कश्यप ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
* कोंटा में जिम का विस्तार और आधुनिक उपकरण।
* मणिकेश्वर मंदिर में सराय भवन का निर्माण।
* कालीमुड़ी मंदिर विकास हेतु आर्थिक सहायता।
* स्थानीय महाविद्यालय के लिए आवश्यक सामग्री हेतु सहयोग राशि।
“विकास और विश्वास का नया दौर-श्री केदार कश्यप”
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा, “सुकमा अब केवल संघर्ष नहीं, बल्कि परिवर्तन, विकास और विश्वास के नए दौर के लिए पहचाना जा रहा है। शासन का संकल्प है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा पहुंचे।” उन्होंने पोलावरम बांध प्रभावितों को शासन की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया। सांसद श्री महेश कश्यप ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी ‘सांसद खेल प्रतियोगिता’ के आयोजन की घोषणा की, वहीं विधायक श्री किरण सिंह देव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सुकमा आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो रहा है। भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष सुकमा श्री हुंगाराम मरकाम, कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जनपद पंचायत सुकमा अध्यक्ष श्री संतोष ईडो, जनपद पंचायत कोंटा अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कवासी, नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्ष श्रीमती राधा नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम, नगर पालिका परिषद् की उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी यादव, सीएमओ सुकमा श्री पी.आर. कोर्राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद और भारी संख्या में ग्रामीण व नागरिक उपस्थित थे। 4.50 करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सुकमा नगर की सूरत बदलने और अधोसंरचना को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




