जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – नगर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धनीराम बारसे के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले दुर्गा ज्वेलर्स में बीती रात हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष श्री बारसे ने घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा भी की।
बैठक में हुई महत्वपूर्ण चर्चाएँ
1. नगर में पेट्रोलिंग बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिस पर एसपी श्री चव्हाण ने आवश्यकता अनुसार तैनाती मजबूत करने की बात कही।
2. नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुद्दा भी प्रमुख रहा। इस पर एसपी ने जल्द ही आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
3. रेस्ट हाउस के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना पर जिलाध्यक्ष श्री बारसे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस पर एसपी श्री चव्हाण ने कहा कि ऐसी घटना बिल्कुल अस्वीकार्य है, मामले की जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री हूंगाराम मरकाम, महामंत्री श्री विश्वराज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती नूपुर वैदिक, उपाध्यक्ष श्री दिलीप पैदी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पैदी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी यादव, मंडल अध्यक्ष श्री रमाकांत नायक, पार्षद एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजीत बारठ, पार्षद श्री शोभन गंदामी, पार्षद श्री रमेश कर्मा तथा श्री राजेश चौधरी उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




