मुरतोंडा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने और स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने मूर्तोंडा स्थित ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का औचक निरीक्षण किया।
प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और महत्वपूर्ण विषयों पर स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा की।
एनसीडी स्क्रीनिंग* गैर-संचारी रोगों (बीपी, शुगर आदि) की जांच और फॉलोअप में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
मातृ-शिशु स्वास्थ्य* संस्थागत प्रसव (डिलीवरी) की स्थिति और टीकाकरण के कवरेज की समीक्षा की गई ताकि कोई भी बच्चा सुरक्षा चक्र से न छूटे।मलेरिया उन्मूलन* बस्तर संभाग में चलाए जा रहे मलेरिया अभियान की प्रगति और जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।सिकल सेल स्क्रीनिंग* सिकल सेल एनीमिया के लिए किए जा रहे ‘स्किलिंग टेस्ट’ की बारीकियों पर चर्चा हुई।
मरीजों के प्रति सेवा भाव सर्वोपरि
डॉ. आर.के. सिंह ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकीय स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी उपचार के साथ-साथ मरीजों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रिकवरी में बड़ी भूमिका निभाता है। उन्होंने स्टाफ को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने और उनसे बेहतर तालमेल बिठाने की समझाइश दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




