हर योजना का लक्ष्य समय पर पूरा होना चाहिए : जिला सीईओ श्री ठाकुर

पंचायत विभाग के लंबित कार्यों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ मुकुंद ठाकुर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।

सीईओ ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि हर योजना का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होना अनिवार्य है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना : अपूर्ण आवासों को प्राथमिकता

बैठक में 2016–2023 के सभी अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा 2024–2026 की स्वीकृत इकाइयों की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने द्वितीय किस्त प्राप्त सभी आवासों को तत्काल पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया।

एनआरएलएम (बिहान) : समूहों का सैचुरेशन और ‘लखपति दीदी’ लक्ष्य

एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के सैचुरेशन एवं लखपति दीदी योजना के लक्ष्यों की शत–प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

मनरेगा : कृषि आधारित कार्यों पर जोर

कुल मनरेगा कार्यों में 60% कार्य कृषि आधारित रखने के निर्देश

सभी श्रमिकों का e-KYC अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश

युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से लेबर बजट तैयार करने को कहा गया

स्वच्छ भारत मिशन : लंबित निर्माण जल्द पूर्ण करें

स्वच्छ भारत मिशन में मंजूर शौचालयों के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

रोजाना फील्ड विजिट के निर्देश

सीईओ ठाकुर ने अधिकारियों को प्रतिदिन मैदान स्तर पर निरीक्षण कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने दोहराया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में उपसंचालक पंचायत रविशंकर वर्मा सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है