10लाख का सी सी सी रोड विगत 4 महीने में ही जगह जगह पड़ने लगी दरारें सी सी रोड की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल ।

सरसीवा / मामला बिलाईगढ जनपद पंचायत अंतर्गत के ग्राम पंचायत पीपरडूला में मुक्तिधाम मार्ग पर निर्मित सीसी रोड (अनुमानित राशि 10 लाख) रूपय से सरपंच द्वारा बनाई गई सी सी रोड अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। जबकि शासन से स्वीकृत सी सी रोड— अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, वर्ष 2024-25। का है जहां ग्राम पंचायत पीपरडूला में मुक्ति धाम तक 10लाख का सी सी रोड निर्माण कार्य सरपंच द्वारा करवाया गया है। जबकि सरपंच द्वारा करवाएं गये सी सी रोड कुछ ही महीने बाद जगह जगह दरारें पड़ना शुरू हो गया है। जबकि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सी सी रोड निर्माण कार्य को गुणवताविहीन कार्य करवा कर खूब मलाई का आनन्द लिया है मामला-बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पीपरडूला में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य, जो कि जगत राम सतनामी के घर से हेमंत के घर की ओर होते हुए मुक्तिधाम तक सी सी रोड निर्माण कार्य सरपंच द्वारा किया गया है।। उक्त सड़क का निर्माण हुए मात्र 4 से माह ही हुए हैं, किंतु इतनी कम अवधि में ही सड़क में कई स्थानों पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं।
यह सड़क ग्राम के मुक्तिधाम तक जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है, जिसका उपयोग ग्राम पंचायत के रहने वाले लोगों द्वारा अंतिम संस्कार एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए करते हैं। यदि इसी प्रकार घटिया गुणवत्ताविहीन सी सी रोड सड़क का क्षतिग्रस्त हो जाना वर्तमान सरपंच पर लापरवाही व शासकीय राशि को अपने जेबें भरने का कार्य करना है। जबकि पीपरडूला ग्राम पंचायत के रहवासियों का मुक्ति धाम आवागमन करने का एक मात्र सड़क है।
मुक्ति धाम मार्ग पर न तो भारी वाहनों का नियमित आवागमन होता है और न ही अत्यधिक भार पड़ता है, फिर भी 10 लाख रुपए का सी सी रोड इतनी कम अवधि में सड़क का बीच-बीच से एवं किनारे से फटना यह स्पष्ट दर्शाता है कि निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों की अनदेखी कर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। इससे संबंधित निर्माण एजेंसी तथा जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया। जहां ग्राम पंचायत पीपरडूला के रहने वाले कुछ लोगों ने सीसी रोड निर्माण कार्य की तत्काल तकनीकी जांच कराई जाए तथा दोषी निर्माण ग्राम पंचायत एजेंसी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की मांग किया है । जबकि वर्तमान सरपंच द्वारा अपने ही गांव में मुक्ति धाम तक सीसी रोड निर्माण कार्य में धांधली कर भ्रष्टाचार कर सी सी रोड को गुणवताविहीन कार्य करवा कर विकास कार्य पर विराम लगा कर दिया सी सी रोड बनवाया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




