नियमितीकरण समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

07-Feb-24 12:00 AM
रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गई है। नियमितीकरण समेत अन्य 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 902 प्रबंधक हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से पहले सरकार को मांग पूरी करने के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन फिर भी मांग पूरी नहीं हुई। जिसके बाद प्रबंधक 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे और अन्य पदाधिकारियों ने एक दिन पहले राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप समेत विभागीय अफसरों से बातचीत की थी, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने आज से हड़ताल पर जाने का फैसला किया। राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर, सरगुजा समेत अन्य संभाग और जिलों में प्रबंधक हड़ताल पर बैठे हैं। इसका नुकसान सीधे लघुवनोपज संगठनकर्ता परिवारों को हो रहा है।त्रिपाठी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com