जाति-धर्म से हटकर योग्य हस्तियों को भारत रत्न मिला : भाजपा

राजधानी से जनता तक । नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने भारतीय जनता पार्टी के “गांव चलो अभियान” की जानकारी दी। दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह , पी वी नरसिम्हा राव और प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देते हैं। दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर योग्य हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा कर ये संदेश दिया है कि किसी भी समय-काल में भारत की उन्नति के लिए योगदान देने वाला कोई भी व्यक्ति हमारे लिए स्वागत योग्य है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गांव आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। देश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है और शहरों में आए लोग भी गांव के वातावरण से निकल कर आए हैं, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने गांव चलो अभियान की मुहिम शुरू की है। इस अभियान का आह्वान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 20 जनवरी 2024 को किया थी। ये अभियान 4 फरवरी से शुरू हुआ है और 11 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत भाजपा ने पूरे देश में टोलियां गठित की हैं जिनमें 12 लाख यूनिट, 12 संयोजक और 12 लाख प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। हर यूनिट के संयोजक प्रत्येक गांव की पृष्ठभूमि को वहां के प्रवासी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे और उन्हें समझाएंगे। इस प्रकार देशभर में 24 लाख कार्यकर्ता लगातार 24 घंटे इस अभियान में अपनी प्रत्यक्ष सहभागिता निभाएंगे। ये कार्यकर्ता प्रवास के दौरान जन-जन, घर-घर और हर मतदाता तक पहुंचेंगे। दुष्यंत गौतम ने बताया कि हर यूनिट में हर कार्यकर्ता 100-100 मतदाताओं को जोड़ेंगे और उनके जरिए 3-3 मतदाताओं तक पार्टी पहुंचेगी। इस प्रकार इस अभियान के तहत पार्टी प्रत्यक्ष रूप से 36 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ल नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के वोट प्रतिशत को 10 प्रतिशत से बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने में ये अभियान मील का पत्थर साबित होगा। 11 फरवरी को इस अभियान के समापन होने के 15 दिन बाद पुनः फरवरी के अंतिम सप्ताह में अभियान को चलाया जाएगा और इसी तरह मार्च के पहले और अंतिम सप्ताह में अभियान चलाने के बाद मतदान होने तक हर माह के प्रथम और अंतिम माह में ये अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए संयोजक हर व्यक्ति और यूनिट तक पहुंचेंगे और उसमें शुरुआत में 24 घंटे और बाद में 2-3 घंटे का प्रवास करेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की वर्कशॉप की गई हैं। जमीनी स्तर पर इसका सफल क्रियान्वयन करने के लिए जिला और मंडल स्तर पर भी वर्कशॉप की गई हैं। सभी वर्कशॉप में संयोजक और प्रवासी कार्यकर्ता निर्धारित कर दिए गए हैं। ये संयोजक हर बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे और साथ ही नवमतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर देंगे। हर यूनिट का व्हाट्सएप ग्रुप की स्थिति का ध्यान रखेंगे और मतदाता सूची का निरीक्षण करेंगे ताकि मतदान के दिन कोई व्यक्ति यह न कहे कि मेरे पास मतदाता पत्र है लेकिन मत नहीं है इसके लिए सरकार द्वारा हर मतदाता से मिलने का प्रयास किया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सभी संयोजक सबके मोबाईल फोन में नमो एप की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, इसके साथ ही विकसित भारत अंबेसडर बनाने की योजना पार्टी द्वारा चलाई जा रही है। इसके माध्यम से यह समीक्षा की जाएगी कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कितना मत प्राप्त हुआ है, उसे 10% वोट बढ़ने का लक्ष्य रखा जाएगा। उसके बाद यह समीक्षा की जाएगी कि किस धर्म और जाति का वोट का मत नहीं मिला है, उस मत को 51% बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकसित भारत यात्रा चलाई जा रही है, उसमें अनेकों योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, समस्त सरकारी योजनाएं एवं गैस चूल्हे देने का लक्ष्य बनाकर जनता को सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दुष्यंत गौतम ने बताया कि साथ ही साथ जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़े वरिष्ठ और सम्मानित नेताओ की भेंट हर बूथ के युवा नेताओं, किसानों, व्यापारियों, मंडी नेताओं से करना सुनिश्चित किया जा रही है। इस अभियान के तहत सभी सम्मानित एवं पुरुस्कृत मतदाताओं से भेंट करना, गैर सरकारी संस्थानों से जुड़ी हुई माताओं और बहनों से मिलना, स्वच्छ भारत के तहत आस पास के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई करना, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों से मिलना उनकी समस्याओं को सुनना, लाभार्थियों से मिलना एवं उन्हें सरकार की इन सभी योजनाओं के महत्व को समझाते हुए विकसित भारत के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित किया जा रहा है। दुष्यंत गौतम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गांव चलो अभियान के तहत पंचायतों और स्थानीय निकायों के सरकारी कर्मचारियों जैसे पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पोस्टमैन आदि लोगों के मिलना और खेलों गतिविधियों में शामिल होना सुनिश्चित किया जाएगा। यह गांव चलो अभियान सभी योजनाओं को समाहित करके तैयार किया गया है। जिस तरह से किसान खेती के बाद अपनी खेती का रखरखाव करता है, उसी प्रकार से जब तक मतदान नहीं हो जाता तब तक लगातार हर 15 दिन में जनता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास पर चर्चा की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत 9 वरिष्ठ नेता चुने गए हैं। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री बंदी संजय कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद मेनन, राष्ट्रीय महामंत्री आशा लाकड़ा, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद दीपक प्रसाद, राष्ट्रीय मंत्री कामाख्या प्रसाद, राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र सिंह नागर शामिल हैं, जो अलग अलग प्रांत के लिए बांटे गए हैं, यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण विकास के सपने को साकार करेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज