राजधानी से जनता तक/जितेन्द्र पांडेय
बलौदाबाजार। 10 मार्च रविवार को इंडोर स्टेडियम कसडोल जिला बलौदाबाजार में राज्य स्तरीय कराटे टेक्निकल ट्रेनिंग सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में कोरिया, सरगुजा, बिलासपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, महासमुंद, कांकेर, जांजगीर चाम्पा और बलौदाबाजार जिले से लगभग 200 खिलाड़ियों, कोच मैनेजर लोगो ने कराटे खेल विधा के अंतर्गत वर्ल्ड कराटे रूल्स रेगुलेशन, काता, कुमिते, बेसिक डाची, फ्री फाइटिंग सहित आत्मरक्षा के अनेक बारिक जानकारीयो से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया,
यूनाइटेड शोतोकान कराटे इंडिया के महासचिव शिहान वरुण पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में राज्य कराटे संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष तिवारी,दीपक दुबे, मीडिया के जिला प्रमुख जितेंद्र पाण्डेय, राज्य कराटे संघ के महासचिव सेंसेई वीरेंद्र डडसेना,कोषाध्यक्ष रूखमणी रानू, सचिव कुमार गौरव,सेंसेई वंशीका चौहान कृष्णा पटेल,हरिशंकर देवांगन,विनीत कसेर,उपाध्यक्ष सेंसेई शिव लाल पुडो,वामिनी साहू, सहसचिव अश्वनी जांगडे,उपस्थित रहे (रविवार) को सुबह 10 बजे से रात्री 10 बजे तक टेक्निकल ट्रेनिंग/बेल्ट ग्रेडिंग/काता/कुमिते ट्रेनिंग/सेल्फ़ डिफेंस ट्रेनिंग/सहित मास्टर ट्रेनिंग/व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के साथ सभी को पुरस्कृत किया गया
तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन आगामी 20 से 21 अप्रैल तक होने वाली राष्ट्रीय टेक्निकल सेमिनार के लिए किया गया जिसमें जापान से इंटरनेशनल कोचग्रैंड मास्टर सेंटिगो स्काबा 10 डॉन ब्लैक बेल्ट और राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योसी हैदर अली 7 डॉन ब्लैक बेल्ट के मौजूदगी में होने वाली राष्ट्रीय टेक्निकल सेमिनार में प्रतिनिधित्व करेगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है