सरोज पांडे व लखन ने ऐसे बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल, जीत पक्की…

राजधानी से जनता तक|कोरबा| रविवार को लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने रविशंकर नगर के भाजपा वार्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और इसी कड़ी में वार्ड 23 रवि शंकर के कार्यकर्ताओं ने अपने स्वयं के व्यय कार्यालय संचालन करने का निर्णय लिया व प्रतिदिन टोली बनाकर वार्ड में प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने भाजपा संगठन के पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेता रविवार को इस कार्यालय में अपनी उपस्थिति देकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही उनको अपना मार्गदर्शन भी दिया.

इस अवसर पर रवि शंकर नगर के पी विजय राव अंकित दिवेदी, श्रीधर दिवेदी, डॉ सरकार, अर्जुन गुप्ता, संदीप सिंह, शुभम राय के साथ मंडल के पदाधिकारी अजय विश्वकर्मा, सुमन सोनी , रमा मिरी, राजेश राठौर, संतोष केवटव जिला पदाधिकारी हितानंद अग्रवाल, प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पटनवार, राधे यादव,

श्रीमती सुधा झा, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती ममता गुर्जर, मोनी सिंह, सीमा दुबे, यशोदा शर्मा, सुधा शर्मा, सोना दुबे, शैलेंद्र पांडे, मोना चौधरी, गीत साहू, सुख डहरिया, ममता गौतम, शालू चौधरी, उषा अग्रवाल, मोनू दुबे, मीना ठाकुर, उषा साहू, चंचल नामदेव, भारती झा, बबीता दास, अनामिका मिश्रा, सीता सोनी, निशु झा, मोना चौधरी, हेमा शर्मा, अंकित यादव, अनीता सिंह, मंजू मिश्रा, अल्का मिश्रा, रिंकी गुप्ता, सुधा शर्मा, वैशाली रतन परखी, सुमन सोनी, राम उमा भारती, सीता झा, गायत्री देवी, गोविंद श्रीवास, सुजाता साहू, उषा अग्रवाल उपस्थित रहे. उक्त जानकारी वार्ड के सहसंयोजक संजय सिंह ने दी.

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!