मैनपुर क्षेत्र दुरस्त वनांचल नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है 

राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद – आज छत्तीसगढ़ राज्य के 3 सीट महासमुंद, कांकेर व राजनांदगांव में चुनाव हो रहा है। जिसमें महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले के विकास खण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्त वनांचल नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। अधिकांश मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, ताकि कैमरा पैनी नजर रहेगी।26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान हो रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

मैनपुर क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाई गई है। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में पहुंच कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के कोई परेशान न हों इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल,शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उड़ीसा राज्य के जिले नवरंगपुर, कालाहांडी, नुआपड़ा, से लगें मतदान केन्द्र खुट गांव ,खोकसरा ,बरही,मगररोडा़,बिरीघाट, कैंटपदर, मैनपुर, के गरीबा, इंदा गांव, इत्यादि गांवों के मतदान केन्द्रों में विशेष निगरानी रखी गई है।मिली जानकारी के अनुसार पूरे गरियाबंद जिले के 287 मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रिकार्डिंग कर बेवकास्टिगं कि जायेगी। इसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 150 केन्द्र शामिल हैं। साथ ही मतदान केन्द्रों में फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!