आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं रुकी नई रोड निर्माण कार्य

 आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं रुकी नई रोड निर्माण कार्य

 उप सरपंच ने लगाए जनपद सीईओ अभिषेक पांडे पर गंभीर आरोप  

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/संवादाता कुसमी 

कुसमी :- बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत भवानीपुर उर्फ़ महकेपी के उप सरपचं ने सरपचं और सचिव के ऊपर लगया गंभीर आरोप.आचार संहिता का कर रहा था उल्लंघन आचार संहिता में ही कर रहा था नया रोड का निर्माण..

महकेपी उपसरपंच उमाकांत यादव मीडिया के सामने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की खोल दिया पोल.

उप सरपंच उमाकांत यादव जनपद सीईओ डॉ अभिषेक पांडे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप कहा कि जनपद सीईओ की साठ गाट से आचार संहिता में किया जा रहा नया रोड का निर्माण, सचिव व सरपंच के उप्पर भी लगाए आरोप कहा कि बंद कमरे में ग्राम सभा लगा कर ठेपा मरवा लेता हैं, उप सरपंच ने कहा कि न्या सचिव करमचंद आए हैं तब से ग्राम सभा नही लगा हैं, आपको बता दे 14वां वित 15वां वित से आचार संहिता में काम करना नियम के विरोध है फिर भी सचिव सरपंच नया रोड का निर्माण कर रहे हैं, इतना ही नहीं आचार संहिता में नया काम निर्माण करना भी आचार संहिता का नियम का उल्लंघन है फिर भी जनपद सीईओ के साट घाट से नया काम का निर्माण किया जा रहा है धड़ल्ले से।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!