लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान कराने मतदान दल रवाना

लोकसभा निर्वाचन 2024

मतदान कराने मतदान दल रवाना

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

जिले के 05 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर :- लोकसभा क्षेत्र 01-सरगुजा के लिए जिले में 07 मई 2024 को मतदान कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर से मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है।

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के द्वारा सभी मतदान दलों के साथ संगवारी मतदान केंद्रों के कर्मियों को सफल मतदान सम्पादित करने सहित अन्य प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने को कहा एवं शुभकामनाएं दी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एक्का ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के 683 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। प्रातः 06 बजे सभी दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया।

मतदान कराने मतदान दल रवाना

तत्पश्चात विधानसभा वार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। मतदान दिवस आज 07 मई को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिले के 05 लाख 64 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

उन्होंने बताया कि आज जिले के 05 लाख 64 हजार 386 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर(आंशिक) के अन्तर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर में कुल 01 लाख 22 हजार 240 मतदाता हैं, जिसमें 61 हजार 549 पुरूष व 60 हजार 691 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज में कुल 2 लाख 21 हजार 605 मतदाता हैं, जिसमें 01 लाख 11 हजार 469 पुरूष व 01 लाख 10 हजार 128 महिला तथा 08-सामरी में कुल 02 लाख 20 हजार 541 मतदाता है, जिसमें 01 लाख 09 हजार 468 पुरूष व 01 लाख 11 हजार 72 महिला मतदाता हैं।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में विभिन्न मतदान केन्द्र बनाये गये

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में 56 संगवारी, 13 आदर्श मतदान केन्द्र, 02 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। संगवारी मतदान केन्द्र में महिला अधिकारी-कर्मचारी एवं दिव्यांग मतदान केन्द्र में दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य सम्पादित करेंगे। नजदीकी मतदान केन्द्रों में मतदान दल सुरक्षित पहुंच गये।

इस दौरान अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज