Search
Close this search box.

सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने गृह ग्राम भगवतपुर में किया मतदान, जनता से की मतदान की अपील

सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने गृह ग्राम भगवतपुर में किया मतदान, जनता से की मतदान की अपील

राजधानी से जनता तक/चंद्रदीप यादव/कुसमी 

कुसमी :- सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने आज अपने गृह ग्राम भगवतपुर के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 211 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए सामरी विधायक के साथ पति पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ,बेटा विकाश पैकरा , बेटी, बहु सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद विधायक ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे।

गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों सहित देश के 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आज प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!