सत्संग का मतलब हैं सत्य का साथ ! सत्संग एक ऐसी पाठशाला हैं‌ ,जहां अध्ययन करने से शुद्ध विचारों का निर्माण होता हैं : शशिधर द्विवेदी

राजधानी से जनता तक|कोरबा| दी आर्ट आंफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा संस्थापक परमपूज्य श्रीश्री रविशंकर का 66-वां अवतरण दिवस परशुराम मार्ग स्थित द माडर्न विलेज चांपा में हर्षोल्लास के मनाया गया । इस कार्यक्रम में सक्ति ,कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर केक कांटा और श्रीश्री को बधाई एवं शुभ कामना देते हुए सत्संग संध्या का आयोजन किया ।

सत्संग का मतलब हैं सत्य का साथ ! सत्संग में हम कुछ मंत्रों का उच्चारण करते हैं इससे वातावरण पवित्र हो जाता हैं । सत्संग एक ऐसी पाठशाला हैं ,जहां अध्ययन करने वालों के दूषित विचार समाप्त हो जाते हैं और जीवन में शुद्ध विचारों का निर्माण होता हैं । जन्म-जन्मांतर का साथ और ईश्वरीय कृपा होती हैं तब यह वातावरण आता हैं उक्ताशय के उद्गार सत्संग के माध्यम से शशिधर द्विवेदी चीफ इंजीनियर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थ तथा आर्ट आफ लिविंग परिवार के सदस्य ने कही । इस अवसर पर मंच विराजमान सुनील सोनी , हमेश्वर सिंह भारद्वाज, डां भोलेश्वर सोनी ने भी अपने-अपने विचार लोगों को धर्म के प्रति जागरुक किया और लोग धर्म ,अध्यात्म और सत्संग की त्रिवेणी में डुबकी लगाने लगे । यह कार्यक्रम पूरे दो-घंटे तक चला । आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक योग गुरु एवं पद्मविभूषण से विभूषित श्रीश्री रविशंकर जी 66 -वां जन्मोत्सव केक काटकर और भजन गीत गाकर द माडर्न विलेज में उत्साह पूर्ण वातावरण प्रफुल्लित हो गया । सत्संग के बाद रविशंकर के भजन और जन्मोंत्सव भजनों पर संगत झूमने लगे । हैप्पी बर्थ टू यूं ,हरि शरणम् हरि शरणम् ,जन्म उत्सव और श्रीश्री की आरती और आभार के बाद सत्संग का समापन हुआ । तबले पर जीतेंद्र देवांगन,आर्गन में सुश्री नवधा देवी वैष्णव , पेड पर देवेश कुमार देवांगन और‌ बलराम पटेल ने ऐसा समां बांधा की लोग झूमें और नाचने-गाने लगे ।इसके महाप्रसाद ई में सैकड़ो लोगों ने सुस्वादु प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज मित्तल, के बीच राठौर , रौनक गुप्ता, डां श्यामाचरण साहू ,सुशांत चौधरी, कृष्ण कुमार देवांगन,शिक्षक राजेंद्र जायसवाल , शशिभूषण सोनी, मधुसूदन ,संतोष कुमार जयश्री सोनी , धर्मेंद्र पाण्डेय , शांति भूषण,मधुसूदन ,लखन लाल, रघुनंदन सोनी , शिक्षिका सुश्री कमला , मीरा चौधरी , राधिका , सरिता सोनी , पत्रकार राजेंद्र कुमार जायसवाल ,शैलेष शर्मा ,संतोष देवांगन ,लालचंद देवांगन, कोमल सहित आर्ट आंफ लिविंग के सेवाभावी सदस्यों ने अभूतपूर्व योगदान दिया । धार्मिक आस्था रखने वाली पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी तथा बेटी-बचाओ तथा बेटी पढ़ाओं की नगर सह-संयोजिका श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय बहन जी ने बताया कि आर्ट आंफ लिविंग से जुड़नें से मन शांत ,तेजस्वी और तन स्वस्थ होता हैं । हमारे पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों का सुफल ही हैं कि प्रतिवर्ष गुरूदेव श्री-श्री रविशंकर जी का प्राकट्य दिवस आंफ लिविंग परिवार के संग भजन-कीर्तन और सत्संग के साथ मनाते आ रही हैं । मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने बताया कि आज के कठिन समय में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी आपने अद्भुत योग, प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया के माध्यम से जन-जन तक हमें दी हैं ,वह हमारे लिए सौभाग्यशाली हैं । आपकी हर श्वांस और आश दिव्य हो । ईश्वर आपको शताधिक आयु प्रदान करें । कार्यक्रम के संचालक भोलेश्वर सोनी ने कहा कि जब एक गुरु का जन्म होता हैं तो उसके साथ ही साथ एक शिष्य का एक भक्त का भी जन्म होता हैं तो आइये हम अपने सद्गुरु श्रीश्री रविशंकर का भी जन्मोत्सव का उत्सव मनाएं और उनके विचारों का अनुसरण करें ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज