अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री हेतु मोटर सायकल में परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर/सायबर पुलिस की सयुक्त कार्यवाही

आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी

(1) साजन कहरा पिता स्व मनीराम कहरा उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कहरा पारा जांजगीर

(2) मिलेश सूर्यवंशी पिता सम्पत सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी खोखरा हाल बोगा पारा पुरानी बस्ती जांजगीर

(3) सूरज सूर्यवंशी पिता स्व छतराम सूर्यवंशी निवासी भाटापार नैला थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

राजधानी से जनता तक । जांजगीर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला ( भापुसे) के निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली टेबलेट बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 19/05/24 को ग्राम पेंड्री की ओर से जांजगीर तरफ एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे रुकवा कर पुछताछ करने पर संदिग्ध लगने पर भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखे हुए परिवहन करते हुए ला रहे हैं, नाम पता पूछे जो अपना अपना नाम साजन, मिलेश और सूरज बताएं जिनकी तलाशी लेने पर सभी के पास से दो दो पैकेट कुल 06 पैकेट में कुल 3600 नग अल्पजोलम नशीली टेबलेट कीमती ₹ 7680 रु एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी सीजी 11 एम 7325 नगदी रकम 920 रु एवं 03 नग मोबाइल को बरामद किया गया।आरोपियों के विरुद्ध धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 448/24 कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 20.05.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सब इंस्पेक्टर पारस पटेल प्रभारी साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, अर्जुन यादव आनंद किशोर, सिदार सिंह पैंकरा फिरत सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!