खैरागढ़ की घटना:मॉर्निग वॉक कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोका,मौके पर हुई मौत

खैरागढ़ की घटना:मॉर्निग वॉक कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोका,मौके पर हुई मौत

 

 

लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना:हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं है यातायात विभाग

 

खैरागढ़ ! आज तड़के सुबह सोनेसरार खैरागढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है.केसीजी जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन खैरागढ़ की सड़क खून से लाल हो रही है. वहीं लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के बाद भी यातायात विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं.

हमेशा की तरह सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले पकलू जोगी को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. जिससे पकलू जोगी पिता स्व समारु जोगी उम्र 55 साल की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. सोनेसरार खैरागढ़ निवासी पकलू जोगी हमेशा की तरह राजनांदगांव रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकला हुआ था जहां चोपड़ा पैट्रोल पम्प के आसपास अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे पकलू जोगी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई इस हादसे से खैरागढ़ में सनसनी फैल गई है.

बता दे की खैरागढ़ जिले में लगातार सड़क हादसा बढ़ती जा रही है जिस पर प्रशासन हादसा रोकने अभी तक किसी तरह का कोई पहल नहीं किया है. यदि इसी तरह फर्राटेदार गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही तो आए दिन सड़क हादसा को रोका नहीं जा सकेगा ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!